फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के न्यू परिषदन भवन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एवं युवा राजद की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष रामकिशुन यादव ने की, जबकि नगर अध्यक्ष बिट्टू शुक्ला ने बैठक का संचालन किया. बैठक में राजद संगठन की शक्ति को बढ़ाने के लिए गिरिडीह जिले के सभी 13 प्रखंडों में सघन सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इस अभियान के तहत संगठन ने लगभग 25 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा. सभी पदाधिकारियों ने इसे सफल बनाने के लिए अपने प्रयासों को तेज करने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें : Breaking : रामदास भट्ठा गुरुद्वारा के प्रमुख बलबीर सिंह बल्ली नहीं रहे, अभी शाम 5.30 निकलेगी अंतिम शव यात्रा
इरफान आलम को कार्यकारी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष नाथेश्वर ठाकुर की कार्यशैली को लेकर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संगठन को मजबूती देने के लिए इरफान आलम को कार्यकारी जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया जाएगा. इस प्रस्ताव को उपस्थित नेताओं ने ध्वनिमत से पारित किया और राज्य कमिटी को भेज दिया. बैठक में युवा राजद के जिला अध्यक्ष इरफान आलम, प्रदेश सचिव इनामुल हक, नगर अध्यक्ष बिट्टू शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष रामकिशुन यादव सहित कई अन्य गणमान्य नेता उपस्थित थे.