- सैकड़ों छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग, नगद पुरस्कार से किया गया सम्मानित
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिला पुस्तकालय में सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक द्वारा एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को A से P तक के समूहों में विभाजित किया गया, और जियोग्राफी विषय पर क्विज कराया गया. प्रतियोगिता के दौरान दो ग्रुपों ने बराबर अंक प्राप्त किए, जिसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने नगद पुरस्कार प्रदान किया. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्चा करना और उनकी उत्साहवर्धन करना था.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : पेटरवार में 8 सौ केजी जावा महुआ एवं 450 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त, टीम ने सामग्रियों को किया नष्ट
क्विज प्रतियोगिता ने छात्रों को प्रोत्साहित किया
कार्यक्रम के अंत में, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने CGL परीक्षा में चयनित छात्रों को बधाई दी और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस कार्यक्रम में गिरिडीह प्रखंड के आनंद कुमार, जिला पुस्तकालय के नितिन गोविंद, अजय कुमार और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.