फ़तेह लाइव,डेस्क
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने मंगलवार को कक्षा 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र अपने अंक परिषद की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर देख सकते हैं।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : श्रीराम फाइनेंस ग्राहकों से कर रहा धोखाधड़ी, साकची थाना पहुंचा मामला
10वीं और 12वीं— दोनों में लड़कियों का दबदबा
इस वर्ष भी परिणामों में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा है। ICSE (कक्षा 10वीं) में कुल पास प्रतिशत 99.09% रहा। इसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 99.37% और लड़कों का 98.84% रहा।वहीं ISC (कक्षा 12वीं) में भी लड़कियों ने 99.45% पास प्रतिशत के साथ बाजी मारी, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 98.64% रहा। कुल 99,551 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी, जिनमें से 98,578 छात्र उत्तीर्ण हुए। ISC परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 99.02% रहा।