- 40 वर्षों की सेवा के बाद शिक्षकों को कॉलेज परिवार ने किया सम्मानित
फतेह लाइव, रिपोर्टर
30 अप्रैल को श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय, गिरिडीह में एक विशेष विदाई समारोह आयोजित किया गया. यह समारोह कॉलेज के व्याख्याताओं, प्रो. सुनील कुमार और डॉ. प्रभात कुमार सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ था. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मधुश्री सेन सान्याल ने की. इस अवसर पर प्राचार्या ने दोनों शिक्षकों की शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. दोनों शिक्षकों को कॉलेज परिवार ने स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और शॉल के साथ सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा ने गरीबों को सस्ती दर पर बालू उपलब्ध कराने की उठाई मांग, डीसी को सौंपा ज्ञापन
शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए, भावनात्मक माहौल में विदाई
कार्यक्रम में डॉ. संजीव सिन्हा, प्रो. नम्रता तिर्की, डॉ. ज्योति चौधरी, डॉ. रश्मि, के. के. पांडे, सौमित सामंता और अन्य शिक्षकों ने अपने विचार और शुभकामनाएं दीं. लक्ष्मण राम और सुप्रिया ने गीतों के माध्यम से भावनात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर प्रो. सुनील कुमार और डॉ. प्रभात कुमार सिन्हा ने अपने 40 वर्षों के प्रेरणादायक अनुभव साझा किए. कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. पूनम प्रभा मुंडू ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. रेणुका साहू ने दिया. इस अवसर पर प्रो. दीपिका कुमारी ने सम्मान पत्र का महत्व बताया. कार्यक्रम की सफलता में कॉलेज के सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारीगण का सहयोग रहा.