फतेह लाइव, रिपोर्टर
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने भारत सरकार द्वारा जातीय जनगणना करने संबंधी कैबिनेट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे मोदी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय बताया. उन्होंने कहा कि यह कदम सामाजिक न्याय की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पत्रकार को पितृशोक, अंतिम संस्कार शाम 4 बजे
श्री राज ने कहा कि इस फैसले से दलित, आदिवासी, पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग की आर्थिक और सामाजिक स्थिति का मूल्यांकन कर योजनाओं को बनाने में मदद मिलेगी. यह सिर्फ आंकड़ों का संग्रह नहीं, बल्कि समावेशी विकास और न्याय संगत नीति निर्माण की नींव है. श्री राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सहयोगी दलों को इस ऐतिहासिक फैसले के लिए बधाई और धन्यवाद दिया.