- गुप्त सूचना पर कार्रवाई, ट्रक चालक फरार
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के गांवा वन विभाग की टीम को अवैध सफेद पत्थर के कारोबार में बड़ी सफलता मिली है. वन विभाग के प्रभारी वनपाल राजेंद्र प्रसाद और उनकी टीम ने 30 टन अवैध जंगली सफेद पत्थर लदे एक ट्रक को जब्त किया. वनपाल ने बताया कि उन्हें बुधवार रात 2:30 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि मंझने डरकोल से सफेद पत्थर लोड कर एक ट्रक गिरिडीह की ओर जा रहा है. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, टीम ने ट्रक का पीछा किया और गांवा में ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक चालक को पुलिस के पीछा करते देख अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होते हुए देखा गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : क्रांतिकारी फैसला लेने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद : कुलविंदर
अवैध धंधे में शामिल लोगों की तलाश जारी, कार्रवाई की चेतावनी
वन विभाग ने जब्त किए गए ट्रक को गांवा वन परिसर में लाकर रखा है, और अवैध सफेद पत्थर के कारोबार में शामिल व्यक्तियों की खोजबीन जारी है. वनपाल राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पत्थर माफियाओं की जानकारी मिलते ही वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि सफेद पत्थर तस्करी के मामले में वाहन जब्त होने के बावजूद इस अवैध धंधे से जुड़े लोग अपने कार्यों से बाज नहीं आते और रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ऐसे कार्यों को अंजाम देते हैं. इस कार्रवाई में वनपाल राजेंद्र प्रसाद, आलोक मोहन पांडे, हीरालाल पंडित, सुरेश महतो, जिलाजीत कुमार और सुधीर बेसरा शामिल थे.