फतेह लाइव, रिपोर्टर
1 मई 2025 को गिरिडीह स्थित सीसीएल डीएवी स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर विशेष प्रातकालीन सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर विद्यालय में कार्यरत सभी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में कर्मचारियों को रोली-टीका लगाया गया और पुष्प गुच्छ तथा मिष्ठान आदि प्रदान किए गए. वरिष्ठ शिक्षक विजय पाठक ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि यह दिन महान समाजवादी कार्ल मार्क्स के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है और यह मजदूरों के संघर्ष और योगदान को सम्मानित करने का अवसर है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : गांवा में अवैध सफेद पत्थर का कारोबार, वन विभाग ने ट्रक किया जब्त
प्राचार्य ने चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की भूमिका को सराहा
विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल ने कहा कि चतुर्थवर्गीय कर्मचारी विद्यालय की रीढ़ होते हैं, जो विद्यालय को सुसज्जित और साफ-सुथरा रखने में हमेशा तत्पर रहते हैं. चाहे मौसम कोई भी हो, ये कर्मचारी अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी से निभाते हैं. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने विद्यालय को स्वच्छ रखें और कर्मचारियों का सम्मान करें.