- कार्यक्रम में गैर शिक्षण कर्मचारियों का हुआ सम्मान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गुरुवार को डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में श्रम दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मनीषा द्वारा प्रस्तुत एक प्रेरणादायक कविता से हुई. इस दौरान सभी कार्यरत गैर शिक्षण कर्मचारियों का स्वागत छात्राओं ने आरती और पुष्प से किया. पहले सत्र में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे माहौल उत्साह से भर गया. कार्यक्रम का संचालन नीलू और नेहा ने किया. इसके बाद सभी कर्मचारियों के लिए म्यूजिकल गेम और रिंग गेम का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : Sindri : तुरी समाज समिति ने मनाया मजदूर दिवस, महिला मजदूरों के योगदान को सम्मानित किया गया
प्रतियोगिताओं में कर्मचारियों को मिले पुरस्कार
दिमाग के धुरंधर प्रतियोगिता में टीम जलवा के जूली और आनंद ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, वहीं टीम नौटंकी की मालती और वंदना ने द्वितीय और टीम सितारे के एंथोनी और सुनीता ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया. कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को उपहार देकर उनके समर्पण और योगदान को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कॉलेज की सचिव प्रिया धर्मराजन, सह सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्य डॉक्टर जूही समर्पित, उप प्राचार्य मोनिका उप्पल सहित शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.