- डाक अधीक्षक संजय कुमार संगम ने उद्घाटन करते हुए दी नई सुविधाओं की जानकारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के पचंबा उप डाकघर के नए भवन का उद्घाटन आज डाक अधीक्षक संजय कुमार संगम द्वारा किया गया. इस अवसर पर उन्होंने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर नए भवन को जनता को समर्पित किया. डाक अधीक्षक ने कहा कि यह उप डाकघर अब पहले से अधिक सुविधाजनक और आधुनिक हो गया है, जहां सक्षम और काबिल डाककर्मी ग्राहकों को बेहतर सेवा देंगे. पचंबा के ग्राहक अब नए भवन में मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे, जिससे उनकी सेवा में कोई कमी नहीं रहेगी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : उपायुक्त ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा की
डाक अधीक्षक ने यह भी बताया कि डाक विभाग सभी टेनेंट डाकघरों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का कार्य कर रहा है, ताकि ग्राहकों को कम समय में बेहतर और सरल सेवा मिल सके. उद्घाटन कार्यक्रम में सहायक डाक अधीक्षक प्रीतेश बंसल, डाक निरीक्षक सुमन कुमार, पेमेंट बैंक के मैनेजर रणजीत सिंह, पचंबा उप डाकघर के उप डाकपाल परेश कुमार, सहायक जितेंद्र गुप्ता, पोस्ट फोरम सदस्य सुधीर आनंद और पूर्व डाकपाल राजेंद्र वर्मा सहित कई डाककर्मी मौजूद थे.