- इंजिन डिवीजन में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का हुआ गरिमापूर्ण स्वागत
फतेह लाइव, रिपोर्टर
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नव मनोनीत अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का स्वागत समारोह का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को टाटा मोटर्स के इंजिन डिवीजन में एक भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, एच एस सैनी, बीके शर्मा सहित कई अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे. महामंत्री आरके सिंह ने शशि भूषण प्रसाद को अध्यक्ष पद के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्तित्व बताया और मजदूरों के प्रति उनकी संवेदनशीलता की सराहना की. उन्होंने शशि भूषण प्रसाद की भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला, जिसमें सेफ्टी, क्वालिटी और उत्पादकता पर विशेष ध्यान देने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : Giridih : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने गर्मी में पेयजल आपूर्ति योजनाओं की समीक्षा की, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
नव मनोनीत अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि उन्हें इस पद के लिए पूरी यूनियन और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए गर्व है. उन्होंने बताया कि वे खुद इंजिन डिवीजन में काम कर चुके हैं और मजदूरों की समस्याओं को भली-भांति समझते हैं. कार्यक्रम का संचालन चंद्रकांत ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन उत्तम गुहा ने किया. इस समारोह में यूनियन के पदाधिकारियों और आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य भी शामिल हुए.