- सुदूरवर्ती गांवों में विकास कार्यों का आगाज, करोड़ों रुपये की लागत से होंगे निर्माण
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका विधायक संजीव सरदार ने रविवार को पोटका प्रखंड क्षेत्र के चार गांवों में पीसीसी पथ निर्माण और धुमकूड़िया भवन निर्माण का विधिवत शिलान्यास किया. इस कार्य को झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से कराया जाएगा. शिलान्यास कार्यक्रम में ग्राम तिरिलडीह, टोला भुरसाडीह, लेड़ोकोचा, और हितवासा में विभिन्न निर्माण कार्यों का आगाज हुआ. विधायक संजीव सरदार ने इस अवसर पर कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विकास की बहुत आवश्यकता थी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिशा-निर्देशों पर इन योजनाओं के तहत लोगों को लाभ मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : कांग्रेस द्वारा रांची में होने वाले संविधान बचाओ रैली को लेकर गिरिडीह में जोर-शोर से तैयारी
विधायक ने बताया कि सुदूरवर्ती गांवों में विकास के रास्ते खोलने का यह एक महत्वपूर्ण कदम है
विधायक संजीव सरदार ने इस मौके पर कहा कि यह शिलान्यास सुदूरवर्ती गांवों के लिए एक महत्वपूर्ण विकास कार्य है, जिसे पहले अनदेखा किया गया था. इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य हीरामणि मुर्मू, मुखिया मीरू सरदार, ग्राम प्रधान वकील बास्के सहित कई ग्रामीण जन प्रतिनिधि मौजूद थे. विधायक ने यह भी कहा कि यह विकास कार्य सुदूर क्षेत्रों के लोगों की जीवनशैली को सुधारने में मदद करेगा और उन्हें सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा.