फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि शंकर तिवारी ने एमजीएम अस्पताल के घटना पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी द्वारा दिए गए बयान पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री झूठ के सौदागर हैं. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास पर दिया गया बयान जनता से अपनी नाकामी को छिपाने और जनता का ध्यान भटकाने के लिए दिया गया है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur Mp Action : सांसद ने लव जिहाद के मामले को गंभीर माना, नीमडीह पहुंचे, पुलिस को दी चेतावनी
तिवारी ने कहा हाल ही में जुगसलाई की सीएचओ ज्योति कुमारी जिनपर हमला हुआ था, तत्पश्चात् उन्हें टी एम एच में भर्ती कराया गया था फिर उन्हें अच्छी इलाज के लिए मेडिका भेजा गया. उस दौरान ज्योति कुमारी के साथ कार्य कर रही और जुड़े लोगो ने सहयोग कर टी एम एच का बिल दिया था. साथ ही मेडिका में भी जो इलाज चला उसमे में मृतका ज्योति कुमारी के मेडिकल इंश्योरेंस से सारा बिल दिया गया, जबकि स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया को दिए बयान में कहा गया था की सारी व्यवस्था हमारे द्वारा करा दी गई है, जबकि उन्होंने दो दिन रहने के बावजूद मिलना तक मुनासिब नहीं समझा.
वैसे लोग पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास और पूर्वी की विधायिका पूर्णिमा साहू पर गैर जिम्मेदाराना बयान बाजी कर रहे हैं. रघुवर दास जमीनी नेता हैं. उन्होंने हमेशा ही अपना जन्मदिन सादगी से मनाया है. आप ने किस चश्मा से देखा की जन्मदिन में म्यूजिक और विधायिका के मुंह में केक लगा था. अफवाह फैलाकर आपने न सिर्फ एक वरिष्ठ नेता की छवि धूमिल करने की कोशिश की, बल्कि स्वयं की गंभीरता पर भी सवाल खड़े कर दिए. आपके बयानों में न तथ्य हैं, न तहज़ीब. यह न सिर्फ एक महिला विधायक का, बल्कि पूरे महिला समाज का अपमान है. अफ़सोस है कि ऐसे गैर-जिम्मेदार और झूठ फैलाने वाले लोग मंत्री पद की शोभा बढ़ा रहे है.