फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के तिस्ता रोड स्थित क्वार्टर नंबर 22 में रविवार रात शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में सोनारी पंचवटीनगर निवासी विकास पासवान (35) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. विकास सीएच एरिया में एक कारोबारी की कार चलाता था. घटना रविवार रात 8 बजे से 11 बजे के बीच हुई, जब विकास अपनी मौसेरी बहन रिंकी देवी के घर आया था.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : सोनारी में किशोरी से दुष्कर्म करने का आरोपी भेजा गया जेल
उसी दौरान रिंकी का ममेरा भाई राज बहादुर भी वहां मौजूद था. शराब पीते समय दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गई. आरोप है कि राज बहादुर ने विकास की बेरहमी से पिटाई कर दी. रात 11 बजे विकास की पत्नी रूपा कुमारी को फोन पर घटना की जानकारी मिली. वह तुरंत मौके पर पहुंचीं और घायल पति को टीएमएच अस्पताल ले गईं, जहां इलाज के दौरान मंगलवार रात उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने रुपए के अभाव में शव सौंपने से इनकार कर दिया है.
घटना की सूचना मिलते ही कदमा पुलिस सक्रिय हुई. मृतक की पत्नी रूपा कुमारी के बयान पर राज बहादुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को कराया जाएगा. डॉक्टरों के अनुसार, विकास के सिर के पिछले हिस्से समेत शरीर के कई हिस्सों में गहरे चोट के निशान हैं.