- गांडेय प्रखंड में संदिग्ध मृत्यु की जांच के लिए पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के ताराटांड थाना क्षेत्र के पंडरी गांव के समीप एक व्यक्ति की संदिग्ध मृत्यु की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की. गश्ती में तैनात सअनि मो. मूसा, हवलदार बिनोद कुमार तिवारी और हवलदार बानेश्वर सोरेन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उन्हें ताराटांड थाना से वापस पुलिस केंद्र गिरिडीह भेज दिया गया. इसके साथ ही इस घटना की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : पहलगाम हमले के जवाबी ऑपरेशन सिंदूर से ग्रामीण महिलाओं में खुशी का माहौल