- साहित्यकारों और समाजसेवियों ने भारतीय सेना के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों को जो मुंहतोड़ जवाब दिया गया है, उसे लेकर देशभर में भारतीय जवानों के प्रति उत्साह बढ़ा हुआ है. जमशेदपुर और पोटका के विभिन्न समाजसेवियों और देश प्रेमियों ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया. साहित्यकार सुनील कुमार दे, समाजसेवी शंकर चंद्र गोप, मुखिया सुकलाल सरदार, श्रीकांत सरदार, कृष्णा मंडल, पोलटू मंडल, मृणाल पाल सहित अन्य नेताओं ने एकजुट होकर कहा कि यह सुनहरा मौका है, अब आतंकवादियों और उनके मददगारों को समूल नष्ट कर देना चाहिए ताकि भविष्य में वे फिर से देश की शांति को भंग न कर सकें.
इसे भी पढ़ें : Giridih : श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय की एनसीसी छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन
देशवासियों ने तिरंगा लहराते हुए मोदी सरकार और सेना का उत्साह बढ़ाया
इस मौके पर सभी ने हाथों में तिरंगा झंडा लहराते हुए भारत माता की जय, जय जवान, जय किसान के नारे लगाए और भारतीय सेना के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की. देश प्रेमियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि वे आगे बढ़ें और आतंकवादियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखें. एक स्वर में सभी ने कहा कि वे अपने तन, मन और धन से भारतीय सेना का समर्थन करते हैं, ताकि आतंकवादियों का जड़ से सफाया किया जा सके. इस तरह के दृढ़ संकल्प ने पूरे देश में एक नया उत्साह और देशभक्ति का जोश भर दिया है.