फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी गोबर्धन लाल का रविवार सुबह करीब 8:00 बजे दुर्गापुर मिशन अस्पताल में निधन हो गया. वे पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे और दो दिन पूर्व उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, रविवार को उनका निधन हो गया. स्वर्गीय गोबर्धन लाल पूर्व विधायक मुन्नालाल के पिता थे, और उनके दो पुत्र, जय प्रकाश लाल और विजय लाल, भी जाने-माने उद्योगपति हैं.
इसे भी पढ़ें : Giridih : डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने किया भव्य देवी जागरण का आयोजन
उनके निधन से गिरिडीह में शोक की लहर दौड़ गई है. शहर के लोग, खासकर उनके चाहने वाले, उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. गोबर्धन लाल का समाज में योगदान और उनके कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा.