फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्री अरविंदो सोसाइटी, जमशेदपुर केंद्र द्वारा तुलसी भवन में एक दिवसीय समर कैंप “चरित्र निर्माण – ब्लूमिंग बड्स” का सफल आयोजन किया गया. इस कैंप का उद्देश्य बच्चों में भावनात्मक संतुलन, रचनात्मकता और मूल्यों का विकास करना था. मुख्य अतिथि डॉ. एस. एन. त्रिवेदी, अध्यक्ष, झारखंड राज्य समिति ने आयोजकों की सराहना करते हुए बाल्यावस्था में चरित्र निर्माण के महत्व पर बल दिया. विशिष्ट अतिथि श्री के. प्रभाकर राव, उपाध्यक्ष, जमशेदपुर केंद्र एवं अध्यक्ष, नेशनल बैडमिंटन एसोसिएशन ने खेलों को आंतरिक शक्ति और अनुशासन के विकास में महत्वपूर्ण बताया. सामाजिक कार्यकर्ता पुरबी घोष ने इस पहल को बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए समयानुकूल बताया.
श्री अरविंदो और द मदर की शिक्षाओं से प्रेरित इस शिविर में लाइफ जर्नलिंग, डिजिटल डिटॉक्स डाइट, तिब्बती सिंगिंग बाउल मेडिटेशन, योग, मंडला आर्ट, म्यूजिक थेरेपी और रोल-प्ले सिमुलेशन जैसी रोचक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को दैनिक जीवन की चुनौतियों से निपटना सिखाया गया. इस आयोजन का नेतृत्व युवा समन्वयक अदिति रॉय मुखर्जी ने किया, जिन्हें रचना टंडन, डॉ. मीनाक्षी मधुरिया और प्रणब नाहा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. युवा नेताओं राजवीर सिंह भाटिया, स्वास्तिका टंडन और अकांश वर्मा ने बच्चों को आत्म-अन्वेषण की दिशा में प्रेरित किया. छात्राओं शनाया और ग्रिवा ने खुशी जताते हुए कहा, “यह बहुत मज़ेदार और शांति देने वाला अनुभव था.” आयोजन टीम के सदस्य सुबीर दास, चैताली सत्पथी, अमित कुमार रॉय और सुभ्रता कुंडू ने भविष्य में भी ऐसे समग्र विकास के प्रयासों को जारी रखने का संकल्प लिया.