मंत्री रामदास सोरेन ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
मंत्री ने खेल भावना को बढ़ावा देने की अपील की
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला अंतर्गत मुड़ाकाटी ग्राम में आयोजित लॉन्ग डे फुटबॉल फाइनल मैच में झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. मंत्री महोदय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल को किक मारकर मैच का विधिवत शुभारंभ किया.
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, प्रखण्ड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, सचिव खुदीराम हांसदा, संघ अध्यक्ष काजल डॉन, नगर अध्यक्ष विकास मजुनदार, सुशील मार्डी, अमर सिंह पूर्ती, प्रकाश टुडू, मनोज रवानी, मानसा राम मुर्मू, सनातन भकत, सुभाष हेंब्रम, विकास टुडू उपस्थित थे. यह आयोजन बड़ाजुड़ी पंचायत के तहत AMC क्लब द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें विशेष रूप से Lt. Dr. Ramchandra Hansda Memorial Long Day’s Kick Out Football Tournament 2025 की मेज़बानी की गई.