फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कीताडीह और बागबेड़ा में बढ़ते जल संकट को देखते हुए जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा के द्वारा बीते एक महीने से कुल 15 स्थान पर टैंकर से रोजाना जलापूर्ति किया जा रहा है. कीताडीह एलबीएसएम रोड,मनसा मंदिर, मुइगुट्टू ऊपर, नीचे टोला, अवधपुरी कॉलोनी, कटहल चौक, सरना मार्शल क्लब, मस्ज़िद रोड, मुइगुट्टू चौक, खासमहल बाहा घर, गोलपहाड़ी कुल्ली लाइन, प्रेम कुंज चौक समेत अन्य पॉइंट पर जलापूर्ती की जा रही है.
जिप उपाध्यक्ष ने बताया कि मेरे अनुसंशा पर जिला उपायुक्त के आदेश पर तारापोर कंपनी और जुस्को के सहयोग से रोजाना 5 ट्रिप आपूर्ति किया जा रहा है. आगे भी जिस जिस स्थान पर पेयजल की संकट होगी, वहां टैंकर द्वारा जलापूर्ती किया जाएगा.