- ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने स्थल का किया निरीक्षण
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रांची जिले के बुंडू जंगल में बाघ के होने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है. सोमवार सुबह नामकुम थाना क्षेत्र के रईसा मोड़ के जंगल में ग्रामीणों ने एक मवेशी का शव देखा और वन विभाग को सूचना दी. जांच के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मवेशी को जिस तरीके से मारा गया है, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघ के हमले में उसकी मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : सारंडा क्षेत्र में नक्सलियों का आईईडी विस्फोट, एक जवान घायल