- मिट्जी के छात्रों ने 95% से अधिक अंक हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर स्थित शिक्षण संस्थान मिटजी के छात्रों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता की नई मिसाल कायम की है. इस बैच ने 100% सफलता दर प्राप्त की, जिसमें 67 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक हासिल किए हैं और 76 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए. कुल 143 विद्यार्थी सफल हुए हैं. इस सफलता के उपलक्ष्य में संस्थान ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को मीठा खिलाया और उन्हें सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इसके अलावा, मिटजी ने पिछले वर्ष छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए एक नया विंग शुरू किया था, जहां छात्रों को विशेष कोचिंग, विक्ली टेस्ट, डाउट सेशन और विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराई गई, जिससे परिणाम शत प्रतिशत आया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसर डॉ. दिलीप कुमार स्वांग को भेंट किया गया नई तकनीक से उगाया गया पेडी स्ट्रॉयड मशरूम
बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र और उनकी सफलता के कारण
मिट्जी के पहले टॉपर आतिक खान ने 95.4% अंक हासिल किए, वहीं दूसरी टॉपर भाग्यश्री ने 95.2% और तीसरे स्थान पर लोकेश कुमार ने 94.5% अंक प्राप्त किए. इसके अलावा, प्रभात रंजन, सचिन वर्मा, कृष्णा बनर्जी, अभिषेक कुमार और अभय कुमार जैसे अन्य छात्रों ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया. इस मौके पर आर.एम.एस स्कूल की चेयरपर्सन बबिता केडिया भी उपस्थित थीं, जिन्होंने संस्थान की भूरी-भूरी प्रशंसा की. संस्थान के निदेशक, शिक्षक और अधिकारियों ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.