सीतारामडेरा उरांव बस्ती की तर्ज पर ही उलीडीह, परसुडीह, बिरसानगर, बागबेड़ा, सुंदरनगर में भी कई टोले, यहां के लोगों को भी एसएसपी का इंतजार


फतेह लाइव, रिपोर्टर।
एसएसपी प्रभात कुमार के काम की खूब वाहवाही होती है. इसी क्रम में उनके काम करने का स्टाइल सोमवार देर रात देखने को मिला, जो बहुत ही सराहनीय है. जहां सीतारामडेरा थाना उरांव बस्ती में जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ मिशन छेड़ रखा है. इसी कड़ी में पुलिसिया कार्रवाई में रविवार रात खूब बवाल हुआ था. थाना पर पथराव भी हुआ. पुलिस ने पथराव और हंगामा करने के मामले में सोमवार को पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इधर, मिशन “दाग हटाना” के तहत सोमवार देर रात एसएसपी प्रभात कुमार, धालभूम के एसडीओ पीयूष सिन्हा पुलिस और प्रशासनिक अमले के साथ सीतारामडेरा उरांव बस्ती पहुंचे. जहां उरांव बस्ती में पैदल मार्च किया. इस दौरान एसएसपी ने बस्ती के कई घरों में छापामारी की. पुलिस बल ने कई घरों के लोगों को देर रात जगाया और उनके घर की तलाशी ली. कुछ घरों में पुलिस ने देसी शराब की बोतल और बैलेंस भी बरामद किया, जिसे उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है.
शराब भट्टी के अलावा सड़क पर खड़ी गाड़ियों की जांच भी एसएसपी ने की. बारी बारी से जिस घर के सामने गाड़ी खड़ी थी. उस घर के लोगों को चाबी लेकर बुलाया गया. उसके बाद चाबी से गाड़ी को खोलकर स्टार्ट किया गया. जांच के बाद घर के लोगों को वापस नहीं दिया गया. जांच के दौरान पुलिस नंबर प्लेट की एक गाड़ी को पुलिस लाइन भेज दिया. छापामारी के दौरान सड़क से गुजरने वाले या बस्ती में घूमने वाले लोगों की भी जांच की गई, हालांकि पूरी छापामारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई.
अवैध शराब को लेकर लगातार यह अभियान जारी रहेगा. एसएसपी ने लोगों से बातचीत की तो उन्हें बताया गया कि किसी की हिम्मत नहीं होती. यहां कार्रवाई करने की. मालूम हो कि इस तरह का अभियान एक बार बर्मामाइंस ट्यूब गेट हरिजन बस्ती में तत्कालीन सिटी एसपी ने चलाया था. तब वहां पुलिस को इसी तरह कि चुनौती से जूझना पड़ा था.
हालांकि आजतक उक्त बस्ती में भी खुलेआम अवैध कारोबार संचालित हो रहा है. सीतारामडेरा उरांव बस्ती की तर्ज पर ही उलीडीह, परसुडीह, बिरसानगर, बागबेड़ा, सुंदरनगर में भी कई टोले ऐसे हैं जहां दिन रात अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है. वहां पुलिस के हाथ कब तक पहुंचते हैं. यह देखने वाली बात होगी.
बदनाम उरांव बस्ती का दाग धोना लक्ष्य, रोजगार से जोड़ा जायेगा : एसएसपी
एसएसपी ने बताया कि उरांव बस्ती शराब के अवैध कारोबार को लेकर पूरे शहर में बदनाम है. यहां देर रात तक लोग शराब पीते हैं और पिलाते हैं. ऐसे में इस पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. शराब बेचने वाले लोगों से अपील की जा रही है कि वह इस कारोबार को छोड़कर सरकार से मिलने वाली योजनाओं से जुड़े और समाज के मुख्य धारा से जुड़कर बेहतर जिंदगी जीने का प्रयास करें. उन्होंने बताया कि रविवार देर रात थाना घेरने पहुंचे कुछ स्थानीय नेताओं के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है और कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. एसएसपी ने बस्ती के लोगों से अपील की है कि वह इस अवैध कारोबार को छोड़ दें, ताकि बस्ती का माहौल ठीक हो व उनके बच्चे पढ़-लिख सके. जिला प्रशासन के द्वारा पहल करते हुए उन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा ताकि वह आप आ जीविकोपार्जन कर सके.