- बालिगुमा और मानुषमुढीया PHC को मिला झारखंड राज्य का पहला और दूसरा NQAS सर्टिफिकेट
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) की एक दिवसीय मासिक समीक्षात्मक बैठक और AEFI प्रशिक्षण सिविल सर्जन सभागार, खासमहल में आयोजित किया गया. बैठक में सभी अटल क्लिनिक और आयुष्मान आरोग्य मंदिर (शहरी) में टीकाकरण के संचालन की समीक्षा की गई. सिविल सर्जन ने शत-प्रतिशत (100%) टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया. बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे यक्षमा, मलेरिया, और कुष्ठ रोगों पर भी चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गर्मी से राहत के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को राहत सामग्री दी गई, एसएसपी ने किया वितरण
स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई
बैठक में डॉ. रंजीत कुमार पंडा ने AEFI उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने शत-प्रतिशत क्रियान्वयन की आवश्यकता पर जोर दिया. साथ ही, झारखंड राज्य के पहले और दूसरे NQAS सर्टिफिकेट प्राप्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) बालिगुमा और मानुषमुढीया, बहरागोड़ा को सिविल सर्जन ने बधाई दी. इन दोनों PHC को NQAS सर्टिफिकेट मिलने से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. बैठक में डॉ. सौमाल्या घोष, डॉ. राजीव, मनीष कुमार सिंह, दीपक कुमार, और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी भी उपस्थित थे.


