- 26 मई को आयोजित होगी संविधान बचाओ रैली, प्रदेश के प्रमुख नेता होंगे शामिल
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक में रैली की तैयारियों को लेकर चर्चा की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिला कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी संविधान बचाओ रैली को लेकर विशेष चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने की. उन्होंने बताया कि इस बैठक में सभी पदाधिकारियों और प्रखंड अध्यक्षों के साथ यह निर्णय लिया गया कि संविधान बचाओ रैली आगामी 26 मई को आयोजित की जाएगी. इस रैली में कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ता भाग लेंगे और प्रदेश के प्रभारी राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो, कमलेश समेत पार्टी के चारों मंत्री को रैली में आमंत्रित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Tatanagar : स्टेशन से RPF ने तीन नटवर लालों को दबोचा, रेल पुलिस ने भेजा जेल
संविधान बचाओ रैली में प्रदेश नेताओं का स्वागत होगा
धनंजय सिंह ने यह भी कहा कि यह रैली पहले आयोजित होने वाली थी, लेकिन उनके पिता पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह के निधन और भारत-पाक युद्ध के कारण इसे टाल दिया गया था. बैठक में जिले के सभी प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें अशोक विश्वकर्मा, मदन लाल विश्वकर्मा, उपेंद्र सिंह, नदीम खान, सोहेल कुरेशी, विमल कुमार सिंह, बलराम यादव और अन्य शामिल थे.