- मुफ्फसिल एरिया में 19 मई को मशाल जुलूस, 20 मई को चक्का जाम का ऐलान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के महुआटांड़ में गुरुवार को हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ व्यापक आंदोलन का निर्णय लिया गया. बैठक में सार्वजनिक संपत्तियों, उद्योगों और सेवाओं का अडाणीकरण, लेबर कोड के द्वारा मजदूरों के अधिकारों को छीनने, ठेका मजदूरी, बेरोजगारी और कॉरपोरेट कृषि नीति के खिलाफ विरोध जताया गया. बैठक में असंगठित मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष किशोर राय ने मजदूरों को एकजुट होने का आह्वान किया. माले नेता राजेश सिन्हा और असंगठित मजदूर मोर्चा सचिव कन्हाई पांडेय ने कहा कि गिरिडीह में मजदूरों के साथ फैक्ट्री मालिकों का व्यवहार ठीक नहीं है और वे लगातार मजदूरों के हक की लड़ाई में खड़े हैं.
इसे भी पढ़ें : Giridih : जिला कांग्रेस कार्यालय में संविधान बचाओ रैली को लेकर हुई बैठक
मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए माले नेताओं का आह्वान
इस मौके पर 19 मई को मुफ्फसिल एरिया में मशाल जुलूस निकाला जाएगा और 20 मई को चक्का जाम होगा. माले नेताओं ने मजदूरों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया और कहा कि यह आंदोलन पूरी तरह से मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ होगा, जिसमें मजदूरों के साथ अन्याय हो रहा है. इस बैठक में कई अन्य लोग भी उपस्थित थे, जिनमें मसूदन कोल, राजकुमार राय, पवन यादव, लखन कोल, भीम कोल, सुनील ठाकुर, और कई अन्य महत्वपूर्ण लोग शामिल थे.