- स्वर्गीय संदीप कुमार की पुण्यतिथि पर प्रार्थना सभा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी के नेतृत्व में 16 मई 2025 को बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद भवन ओल्ड एज होम में स्वर्गीय संदीप कुमार की पुण्य तिथि पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. यह दिन खास था, क्योंकि स्वर्गीय संदीप कुमार की मृत्यु 16 मई 2022 को कोबिड के दौरान हुई थी. प्रार्थना सभा के बाद, वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को दोपहर का खाना वितरित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पानी की समस्या पर अधिकारियों ने किया निरीक्षण
कार्यक्रम में झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता डी डी त्रिपाठी, डॉ नेहा मंडल, और स्वर्गीय संदीप कुमार के भाई सचिन कुमार समेत सैल्यूट तिरंगा के अन्य सदस्य उपस्थित थे. सभी ने मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और बुजुर्गों के साथ समय बिताया.