फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड निवासी तापेश्वर राम की एटीएम कार्ड से 15 हजार रुपये की निकासी अज्ञात व्यक्ति ने कर ली. उलीडीह थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
शिकायत करने वाले ने पुलिस को बताया कि 11 मई की शाम सात बजे वह डिमना रोड एसबीआइ एटीएम पर गया थे. वहां मदद करने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने एटीएम बदल दिया. उसके एटीएम से रुपये की निकासी कर ली. जब उसे जानकारी हुई तो उसने व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया वह मारपीट कर भाग निकला.