फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला जिला के आरआइटी थाना अंतर्गत ड्रीम अपार्टमेंट के पांचवे तल्ले से गिरकर युवक की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार शाम की है. उसकी मौत के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी है. मृतक का नाम देवांशु गांधी (20) है, जो डेढ़ माह पूर्व ड्रीम अपार्टमेंट में रहने आया था. घटना के बाद युवक के शव को शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : सिदगोड़ा में दिनदहाड़े महिला से बाइक सवार बदमाशों ने गले से चेन झपट्टा, देखे – विडियो
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक दो भाईयों में सबसे बड़ा था. वह एनआइटी जमशेदपुर में कंप्यूटर साइंस लेकर पढ़ाई कर रहा था. शुक्रवार को उसकी अंतिम परीक्षा थी. वह शाम को पांचवे तल्ले पर गया. जहां पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया. उसे आनन फानन में परिजनों द्वारा टीएमएच अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने बताया कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. काफी दिनों से उसका इलाज रांची में चल रहा था. मूल रूप से पूरा परिवार रांची के हटिया का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.