फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के हाता टाटा मुख्य मार्ग से शाह स्पंज एंड पावर लिमिटेड जाने वाली सड़क पर ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया. यह प्रदर्शन सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 3:00 बजे तक जारी रहा. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने खपरसाई में खाता नंबर 160 एवं प्लॉट नंबर 62 में टेंट लगाकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया. रैयतदार कविता सरदार और अंगद सरदार ने बताया कि उक्त जमीन का कुल रकबा 7 डिसमिल था, जो सड़क के लिए लिया गया था. इस जमीन का मुआवजा न मिलने के कारण हम सब सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे जमीन नहीं बेचना चाहते, बल्कि इसके बदले मुआवजा चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें : Sindri : IEEE के साथ विकास : BIT सिंदरी में आयोजित संगोष्ठी में स्वयंसेवकों के व्यावसायिक विकास पर चर्चा
ग्रामीणों ने मुआवजा मिलने तक सड़क पर वाहनों को नहीं चलने देने की चेतावनी दी
ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण शाह स्पंज कंपनी जाने वाले ट्रैकों की लंबी लाइन लग गई, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक मुआवजा नहीं मिलता, तब तक वे सड़क पर वाहनों को चलने नहीं देंगे. पोटका थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. इस दौरान अंगद सरदार, कविता सरदार, शंकर सरदार, टीटू राम सरदार, परमवीर सरदार समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.