फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में साइबर अपराध के एक गंभीर मामले में परसुडीह की एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उस पर आरोप है कि उसने एक अन्य महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की थी. इस संबंध में पीड़िता ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया कि आरोपी महिला उसकी परिचित है और उसने जानबूझकर बदनाम करने की नीयत से यह आपत्तिजनक सामग्री वायरल की.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इस घटना से वह मानसिक रूप से परेशान हो चुकी थी और समाज में उसकी छवि खराब हो रही थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसके मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है. पूछताछ के बाद शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया पुलिस का अनुसंधान जारी है.