तख्त साहिब में संगत ने आयोजित किया चुनाव कराने को लेकर धरना
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पटना तख्त साहिब के मुख्य द्वार पर रविवार को सिख संगतों की ओर से संयोजक सरदार जगजीवन सिंह की अध्यक्षता व सरदार अवतार सिंह के संचालन में धरना हुआ. धरना में प्रबंधक कमेटी के सचिव हरवंश सिंह, तीन सदस्य सरदार राजा सिंह, महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन और हरपाल सिंह जाैहल भी शामिल हुए. संयोजक ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर चुनाव प्रक्रिया कराने की घोषणा प्रबंधक कमेटी नहीं करता है, तब एक माह के बाद अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन और अर्थी जुलूस पुतला दहन होगा.
सचिव ने कहा कि कमेटी का कार्यकाल पूरा हो गया है. ऐसे में चुनाव होना चाहिए. सदस्य राजा सिंह ने कहा कि चुनाव कराने की मांग पर आरंभ हुआ आंदोलन थमेगा नहीं, पदधारकों के खिलाफ अर्थी जुलूस निकाल पुतला दहन किया जायेगा. सदस्य महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन व हरपाल सिंह जाैहल ने भी लंबित चुनाव कराने की मांग धरना में बैठ कर की.
धरना में सह संयोजक दमजीत सिंह रानू , अमरजीत सिंह सम्मी मनोनीत सदस्य रंजीत सिंह कालरा,हीरा सिंह,रजंती सिंह डिम्पल, गुरुपेच सिंह, सरदार दया सिंह,राजेश सिंह अकाली, इंद्रजीत सिंह बग्गा, सतनाम सिंह बग्गा,कंबलजीत सिंह बग्गा, अमृतपाल सिंह बब्बू, गुरप्रीत कौर, कविता कौर, रंजीत कौर, हरविंदर सिंह, सरदार प्रेम सिंह के साथ लगभग 150 महिला पुरुष सिख संगत धरना में उपस्थित हुए. धरना की समाप्ति के बाद संगत के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष व महासचिव को सौंपा. जिसकी प्रतिलिपि तख्त साहिब के कस्टोडियन सह जिला व सत्र न्यायाधीश, एसडीओ पटना सिटी को भी दी गयी है.