फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम के जिला पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में बोड़ाम, पटमदा एवं कटिंग में संगठन विस्तार हेतु व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया. सर्वप्रथम कटिंग चौक पहुंचने पर स्थानीय नेता सागर महतो एवं राजन कुंभकार के नेतृत्व में जद (यू) जिलाध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों का भव्य स्वागत ग्रामीणों द्वारा किया गया.
इसके पश्चात जद (यू) नेतागण कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे कमलपुर के वरिष्ठ नेता सुरेश केडिया का कुशलक्षेम जानने उनके आवास पर पहुंचे और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इसके बाद बोड़ाम पहुंचकर पुराने नेता वनमाली बनर्जी एवं लक्ष्मण सिंह सरदार से उनके आवास पर मुलाकात की. बेल्टाड पहुंचकर कई दिनों से बीमार चल रहे जन संघकालीन नेता बबलू दत्ता के आवास पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जाना. इस दौरे के क्रम में यहां की जनसमस्या, ब्लॉक ऑफिस में अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार एवं किसानों की समस्या पर गंभीर चर्चा हुई.
संगठन विस्तार के बाद ब्लॉक ऑफिस पर प्रदर्शन की योजना बनाने एवं जनता के हितों के लिए लड़ने का आह्वान किया. इस दौरान मुख्य रूप से जनता दल (यूनाइटेड) जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव , भास्कर मुखी,कुलविंदर सिंह पन्नू, नीरज सिंह, कन्हैया ओझा,बिनोद सिंह, संजीव सिंह, सुरेश केडिया, वनमाली बनर्जी, सागर महतो, राजन कुंभकार, शांतीराम कुंभकार, लक्ष्मण सरदार, बबलू दत्ता, संदीप मिश्रा, विश्वजीत कुंभकार, पुरना कुंभकार आदि उपस्थित थे.