- उद्यमिता और नवाचार की दिशा में प्रेरणादायक सत्र
फतेह लाइव, रिपोर्टर
18 मई को बीआईटी सिंदरी में रविवार, 18 मई 2025 को BITSA इंटरनेशनल और इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (IIC 7.0) के सहयोग से “Entrepreneurial Edge – Navigating the New Business Era” विषय पर एक सफल वेबिनार आयोजित किया गया. इस वेबिनार के मुख्य वक्ता हीरेन प्रवीन शाह थे, जो Replus Engitech Pvt. Ltd. के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं. श्री शाह ने लिथियम-आयन बैटरी समाधानों में नवाचार और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में अपने 20 वर्षों के अनुभव को साझा किया. उन्होंने छात्रों को बड़े सपने देखने और उद्यमिता के क्षेत्र में अपनी यात्रा शुरू करने के लिए प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें : gambling in jamshedpur : फतेह लाईव को आया फोन, हिम्मत तो देखिये ट्रू कॉलर में लिखा है सीएम हाउस?
नवाचार और स्वच्छ ऊर्जा में भविष्य
इस ऑनलाइन सत्र में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने श्री शाह से उद्यमिता और नवाचार के बारे में गहन ज्ञान प्राप्त किया. कार्यक्रम के आयोजन में BITSA इंटरनेशनल के प्रफुल्ल कुमार और चित्रंजन की प्रमुख भूमिका रही. साथ ही, IIC 7.0 के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश कुमार और संयोजक डॉ. राहुल कुमार ने इस तरह के आयोजनों के महत्व को साझा किया और छात्रों को आगामी आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. वेबिनार ने न केवल छात्रों को उद्यमिता की दिशा में मार्गदर्शन किया, बल्कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा देने की उम्मीद जताई.