फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शहर में अपराध पर नकेल कसने और आम नागरिकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के नेतृत्व में विशेष पैदल गश्त अभियान चलाया गया. इस अभियान में एसपी सिटी कुमार शिवाशीष, कदमा, सोनारी, साकची, बिष्टुपुर सहित अन्य थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने सक्रिय भागीदारी की.
गश्त के दौरान पुलिस बल ने उन संवेदनशील इलाकों को विशेष रूप से चिह्नित किया, जहां हाल के दिनों में नशाखोरी, अड्डाबाजी, छेड़खानी, अवैध पार्किंग और अन्य आपराधिक गतिविधियों की शिकायतें सामने आई थी. अभियान का उद्देश्य असामाजिक तत्वों में भय उत्पन्न करना और आम जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूती देना रहा.
गश्ती दल ने कई संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली और कई स्थानों पर दोपहिया वाहनों की जांच भी की गई. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों और राहगीरों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और भरोसा दिलाया कि जमशेदपुर पुलिस अपराध पर पूर्ण नियंत्रण के लिए कृतसंकल्प है. स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की नियमित गश्त से अपराधियों पर दबाव बनेगा और शहर में शांति तथा सुरक्षा का माहौल कायम रहेगा.