अंतिम संस्कार में पहुंची पश्चिम बंगाल की वन मंत्री वीर बाहा हासदा
फ़तेह लाइव, रिपोर्टर.
संथाली फिल्मों के बेहतरीन कलाकार सुनील हांसदा अब नहीं रहे. बीमारी के बाद मात्र 37 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. खबर मिलने पर उनकी फिल्म की नायिका और पश्चिम बंगाल की वर्तमान वन मंत्री वीर बाहा हासदा दिवंगत सुनील के मुसाबनी स्थित आवास पहुंची.

उस समय माहौल काफी गमगीन था. सामने मृतक सुनील का पार्थिव शरीर देखकर वह काफी भावुक हो उठी. बता दें कि संथाली फिल्म आम बेगर में दोनों ने साथ-साथ काम किया था.

इसके अलावा भी सुनील कई संथाली सुपरहिट फिल्मों में बतौर अभिनेता काम कर चुके थे. उनके निधन की खबर मिलने के बाद कई कलाकार उनके आवास पर उनके अंतिम दर्शन हेतु पहुंचे. उनके अंतिम दर्शन पहुंचने वालों में पूर्व जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी, गौरंगो महाली, प्रधान सोरेन जैसे नेता शामिल थे.



