- अस्पताल प्रशासन के प्रति असंतोष, चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
फतेह लाइव रिपोर्टर
मंगलवार को गिरिडीह सदर अस्पताल में दिनदहाड़े मोबाइल चोरी की एक घटना सामने आई है. घटना के अनुसार, चितरडीह जमुआ निवासी यशवंत कुमार साहू, जो प्रातः 11:05 बजे अस्पताल में मौजूद थे, किसी अज्ञात चोर ने उनकी जेब से मोबाइल चोरी कर लिया. यशवंत साहू ने तुरंत अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की और सीसीटीवी फुटेज की मांग की, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने कैमरे के खराब होने की बात कहकर थाने जाने की सलाह दी.
इसे भी पढ़ें : BIT Sindri : कोड से रिश्ते, यादों से जुड़ाव – हैकाथॉन एंड कोडिंग क्लब ने दी 2021 बैच को विदाई
अस्पताल प्रशासन ने शिकायत पर नहीं दी त्वरित प्रतिक्रिया, जनता में असुरक्षा की भावना
इस घटना ने अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मरीजों और उनके परिजनों में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है. वहीं, जब इस मामले पर डीएस राजीव कुमार (उपाधीक्षक, सदर अस्पताल) से संपर्क किया गया, तो उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया. अब यह सवाल उठता है कि अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्थल पर सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है, और इस घटना के बाद प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करेगा?