- पचंबा रोड पर सब्जी बेचते वक्त पेड़ की डाल गिरने से हादसा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह शहरी क्षेत्र के पचंबा रोड स्थित भंडारीडीह 28 नंबर के पास बुधवार को शाम 6.30 बजे तेज आंधी के कारण एक आम पेड़ की मोटी डाल बिजली के तारों के साथ गिर गई. इस हादसे में सब्जी बेच रहे चार लोग घायल हो गए, जिनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे. घटना के बाद घायलों को तुरंत पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह और उनकी टीम द्वारा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान चंदनडीह निवासी सोमरी देवी की मौत हो गई. अन्य घायलों में किशनी देवी, केदार महतो और राधिका देवी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Patna saheb Big News : अकाल तख्त व दमदमा साहिब के जत्थेदार तनखैख्या, देखें-Video
दु:खद घटना के बाद मुआवजे की अपील
इस हादसे के बाद भाजपा नेत्री प्रोफेसर विनीता कुमारी मौके पर पहुंची और शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की कामना की. उन्होंने घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की और जिला प्रशासन से मुआवजा प्रदान करने की अपील की. वहीं, तीन घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, और उनके स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सक पूरी तरह से सतर्क हैं.