- कुत्तों से परेशान होकर हिरण ने लिया शरण, वन विभाग ने सुरक्षित किया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
घाटशिला के काशीदा क्षेत्र में गुरुवार को एक हिरण जंगल से बाहर निकल कर राष्ट्रीय उच्च मार्ग के करीब पाया गया. जानकारी के अनुसार, हिरण को तीन आवारा कुत्तों ने घेर लिया था और वह भयभीत होकर काशीदा गैस गोदाम के पास छिप गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत ही घटना की सूचना पड़ोसियों और वन विभाग के अधिकारियों को दी. इसके बाद इलाके में लोग जुटने लगे और हिरण को पकड़ने की कोशिश करने लगे. इस दौरान कुत्तों का पीछा करने से परेशान हिरण झाड़ियों में छुप गया, लेकिन स्थानीय लोगों की मेहनत जारी रही.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो में पानी की किल्लत पर जमकर हुआ बवाल, प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी भगवान राय ने घटनास्थल पर आकर जाल और अन्य उपकरणों की मदद से हिरण को पकड़ लिया. उसे सुरक्षित रूप से वन विभाग के वाहन में लादकर रिहाई के लिए ले जाया गया. अधिकारियों का मानना है कि हिरण दलमा क्षेत्र में शिकार पर्व के दौरान भयभीत होकर घाटशिला भाग आया होगा. वन विभाग ने हिरण की स्वास्थ्य जांच करने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की योजना बनाई है.