फतेह लाइव, रिपोर्टर।
भारतीय जनतंत्र मोर्चा झारखंड प्रदेश कोर कमेटी की बैठक का आयोजन शनिवार 12 अगस्त को अपराह्न 03:00 बजे से बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में किया गया है. बैठक में राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से प्रुमख नेता शामिल होंगे. बैठक में झारखंड भाजमो के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय सहित कई गणमान्य नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. बैठक में झारखंड की वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की जाएगी. राज्य की स्थिति सहित विभिन्न ज्वलंत विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा और आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति बनाई जाएगी.
चुनाव में पार्टी की भुमिका क्या होगी इसपर भी विचार किया जाएगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजमो जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बताया की बैठक के लिए सभी तैयारियाँ पुरी कर ली गई है. बैठक स्थल को भाजमो के झंडे से पाट दिया गया है. बैठक में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले नेताओं का स्वागत भाजमो जमशेदपुर महानगर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा. अतिथियों का स्वागत भाजमो बिष्टुपुर मंडल अध्यक्ष मनकेश्वर चौबे के नेतृत्व में किया जाएगा.