फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्रीनाथ विश्वविद्यालय द्वारा घाटशिला स्थित होटल अनंदिता पैलेस, अपुर पथ, सर्कस मैदान, डहीगोड़ा में श्रीनाथ शिक्षा संगम 2025 का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए कुल 220 विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को 10वीं और 12वीं के बाद उपलब्ध उच्च शिक्षा के विकल्पों, प्रवेश प्रक्रिया, छात्रवृत्तियों और करियर संभावनाओं की जानकारी देना था. विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी और उन्हें व्यक्तिगत करियर परामर्श भी प्रदान किया.
इस शिक्षा मेले की विशेष उपलब्धि रही कि 50 विद्यार्थियों ने मौके पर ही श्रीनाथ विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन लिया. साथ ही, विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही 50% छात्रवृत्ति और 100% प्लेसमेंट सहायता की जानकारी भी छात्रों को दी गई. इस अवसर पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि गौरव मिश्रा, आलोक राज, राहुल मिश्रा औरपलाश हाजरा उपस्थित रहे. उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया.
श्रीनाथ विश्वविद्यालय निरंतर झारखंड व आस-पास के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में शिक्षा मेलों के माध्यम से छात्रों तक पहुंच बना रहा है.