- 14 से 35 वर्ष के युवाओं को सैन्य और मानसिक शौर्य के लिए किया जाएगा प्रशिक्षित
फतेह लाइव, रिपोर्टर
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा 26 मई से 1 जून तक गिरिडीह नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वीर हिंदू शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण वर्ग में झारखंड प्रांत के 14 से 35 वर्ष के हिंदू युवा हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से हिंदू योद्धा के रूप में तैयार किया जाएगा, जो सनातन समाज की सुरक्षा और धर्म की रक्षा के लिए समर्पित रहेंगे. प्रशिक्षण में शामिल शिक्षार्थियों को भविष्य में सैनिक सेवा में शामिल होने में भी सहायता मिलेगी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : उपायुक्त की अध्यक्षता में PM-JANMAN एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न
वीर हिंदू शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से युवा होंगे सशक्त
इस अवसर पर प्रांत सह संगठन मंत्री कन्हैया लाल, धनबाद विभाग अध्यक्ष रवि शंकर पांडे, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष रितेश पांडे, जिला महामंत्री सीताराम, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष गौरव कुमार, नगर अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी समेत अनेक पदाधिकारी एवं सभी प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में सभी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए हिंदू धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने का आह्वान किया.