- 23वीं ऑल इंडिया टेन्शिनकान कराटे चैंपियनशीप में दोहरा स्वर्ण पदक जीतकर किया जिले का नाम रौशन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो जिला उपायुक्त अजय नाथ झा ने 23वीं ऑल इंडिया टेन्शिनकान कराटे चैंपियनशीप में स्वर्ण पदक जीतने वाली चंद्रपुरा की बहनों रियांशी चौधरी और रिधिमा चौधरी से मुलाकात की. इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन भी मौजूद थीं. उपायुक्त झा ने बहनों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहते हुए उन्हें आगे भी बेहतर प्रदर्शन कर बोकारो, झारखंड और भारत का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दीं. दोनों बहनों ने जिले का गौरव बढ़ाया है, जिसे लेकर प्रशासन ने भी उन्हें प्रोत्साहित किया.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : जयनंदन स्मृति वन : पर्यावरण सुरक्षा और आयुर्वेदिक पौधों का अनूठा संगम
कराटे चैंपियनशिप में बोकारो की बेटियों ने कमाया स्वर्ण पदक
जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बुन ने बताया कि यह प्रतियोगिता उत्तराखंड के मसूरी स्थित टाउन हाल में 29 व 30 मई को आयोजित हुई थी. डीवीसी चंद्रपुरा कॉलोनी की रहने वाली दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा रियांशी चौधरी ने 27 किग्रा वर्ग में गोमिते स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, जबकि उनकी बहन रिधिमा चौधरी ने 32 किग्रा वर्ग में इसी स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया. दोनों बहनों के अभिभावक मनीष कुमार और अर्चना प्रभा हैं, जिन्होंने अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए समर्थन दिया है.


