- विज्ञान को बच्चों तक पहुंचाने के लिए 30 जून तक जिले के विद्यालयों में प्रदर्शन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से झारखंड के मंत्री, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, नगर विकास एवं आवास, पर्यटन, कला एवं संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के माननीय सुदिव्य कुमार ने भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर गिरिडीह के उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे. यह रथ 30 जून तक जिले के चयनित विद्यालयों में भ्रमण करेगा और बच्चों को विज्ञान से संबंधित ज्ञान प्रदान करेगा. रथ में मास्टर ट्रेनर के माध्यम से विज्ञान की प्रदर्शनी, डिमॉन्स्ट्रेशन लेक्चर, फिल्म शो एवं टेलीस्कोप शो जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मित्रता के नाम पर 1.50 लाख रुपये उधार देने वाले चिरंजीव नंदी को धोखाधड़ी का सामना
बच्चों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा
मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि यह पहल राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद और झारखंड विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार परिषद के संयुक्त तत्वावधान में शुरू की गई है. इसका मुख्य उद्देश्य उन ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों तक विज्ञान और प्रौद्योगिकी की जानकारी पहुंचाना है, जो सामान्यत: विज्ञान केंद्रों तक नहीं पहुंच पाते. उन्होंने कहा कि इस पहल से बच्चों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना को सशक्त बनाया जाएगा. यह पहल राज्य में विज्ञान शिक्षा को समृद्ध करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे बच्चे सिर्फ पढ़ाई नहीं करेंगे, बल्कि प्रयोग और अनुभव से सीखेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आजादनगर पुलिस ने पारडीह चौक के पास प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो को गिरफ्तार किया
जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति और शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल
इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. शिक्षा क्षेत्र में यह पहल बच्चों को विज्ञान से जुड़े विषयों को रोचक और व्यवहारिक तरीके से समझाने में मदद करेगी. भ्रमणशील विज्ञान रथ के माध्यम से विज्ञान की जानकारी बच्चों तक पहुंचाकर उनकी जिज्ञासा और ज्ञानवर्धन को बढ़ावा मिलेगा. जिले के विभिन्न विद्यालयों में यह रथ बच्चों के लिए तीन दिन तक विज्ञान आधारित कार्यक्रम आयोजित करेगा.