- दिलीप सिंह के प्रयास से रेलवे प्रबंधन ने टोटो चालकों को दी बड़ी राहत
- झारखंड ई-रिक्शा टोटो संघ की सक्रियता से टोटो चालकों को मिली बड़ी राहत
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बुधवार को झारखंड ई-रिक्शा टोटो संघ के संरक्षक दिलीप सिंह और प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुशवाहा ने धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर का दौरा किया. इस दौरान स्टेशन मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, मंडल के पदाधिकारी और टोटो चालक भी उपस्थित रहे. वर्षों से जारी टोटो चालकों की पार्किंग की मांग के बाद रेलवे प्रबंधन ने स्थाई रूप से टोटो पार्किंग की सुविधा मुहैया कराई है. प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुशवाहा ने इस उपलब्धि में दिलीप सिंह के निरंतर प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि यह कदम रेलवे राजस्व व उगाही के साथ अवैध पार्किंग को खत्म करने में सहायक होगा.
स्थाई पार्किंग की व्यवस्था से टोटो चालकों को सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही पार्किंग की देखरेख और संचालन भी बेहतर तरीके से होगा. पार्किंग शुल्क रेलवे प्रबंधन द्वारा निर्धारित किया जाएगा और यदि कोई पार्किंग संचालक गलत शुल्क वसूलता है तो संघ कड़ी कार्रवाई करेगा. इसके अलावा, पार्किंग स्थल पर कोई भी असामाजिक घटना या टोटो चालकों से मारपीट होने पर भेन्डर प्रशासनिक और कानूनी कदम उठाएगा. पार्किंग संचालन के लिए 24 घंटे जिम्मेदार व्यक्ति नियुक्त किया जाएगा ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके.
झारखंड ई-रिक्शा टोटो संघ के सदस्य के. सिंह, मासूम अंसारी, संजय साहू, सुनील साहू, रवि साव, रहमान अंसारी और संतोष रवानी भी इस मौके पर मौजूद रहे. पार्किंग स्थल की साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरे लगाने और पार्किंग शुल्क की रसीद देने जैसे कड़े नियमों को संघ ने स्पष्ट किया है. यह कदम टोटो चालकों की सुरक्षा और उनके कार्य क्षेत्र को व्यवस्थित करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है.