- भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और योजनाओं की विफलता के विरोध में बीडीओ को सौंपा गया मांग पत्र
- 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर भाजपा ने चेताया प्रशासन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
भारतीय जनता पार्टी द्वारा गिरिडीह जिले के पीरटांड प्रखंड कार्यालय परिसर में राज्य सरकार की नीतियों और कार्यशैली के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व दिनेश प्रसाद यादव, अधिवक्ता चुनुकांत और विभाकर पांडे ने किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार और योजनाओं की विफलताओं को लेकर तीखी आलोचना की. सभा के माध्यम से नेताओं ने सरकार की नाकामियों को जनता के सामने रखा और प्रशासन को चेतावनी दी कि जनता के हितों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वीरांगना रानी दुर्गावती का 461वां शहादत दिवस सम्मानपूर्वक मनाया गया
सरकार की नीतियों पर भाजपा का तीखा हमला, प्रदर्शन में जुटी भीड़
प्रदर्शन के उपरांत भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से उपायुक्त को 10 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर भाजपा नेताओं श्याम प्रसाद, सिकंदर हेंब्रम, अजय सिंह, शरद भक्त, अरविंद राय, बबलू साहू, प्रदीप सिंह, शमशाद आलम, संतोष राणा और बुधन हेंब्रम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. भाजपा नेताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर सरकार ने जनता की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.


