फतेह लाइव, रिपोर्टर.
 
 
जमशेदपुर में बीमारी से परेशान 38 वर्षीय पुरुष ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. घटना शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे की है. यह घटना जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अन्तर्गत भुइयांडीह बाबरी बस्ती की है, जहां जोशी बाउरी (38) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आनन फानन में परिजनों ने उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि बाउरी घर पर अकेला था.
उसकी मां और पत्नी घर पर नहीं थी. जब घर लौटी तो अंदर से गेट बंद था. काफी खटखटाने के बावजूद गेट नहीं खोला गया, तो पड़ोसियों के सहयोग से गेट तोड़ा गया. बाउरी पंखे के सहारे फांसी पर लटका था. वह भुइयांडीह में लकड़ी टाल में काम करता था. बीते एक हफ्ते से वह बीमारी को लेकर परेशान था. मृतक का एक बेटा है और उसकी पत्नी गर्भवती है. घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.


 Punjabi
 Punjabi English
 English Hindi
 Hindi