- रोटरैक्ट क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ. महेश हेम्ब्रम ने शिक्षकों की भूमिका पर डाला प्रकाश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के रोटरैक्ट क्लब ने 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे का आयोजन किया. मुख्य वक्ता के रूप में जिला अस्पताल खास महल के डॉ. महेश हेम्ब्रम को आमंत्रित किया गया. उन्होंने समावेशी शिक्षा पर एक महत्वपूर्ण सत्र प्रस्तुत किया और बताया कि बुद्धि संबंधी अक्षमताओं वाले बच्चों की प्रारंभिक पहचान में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. साथ ही कम उम्र के बच्चों में नशे और मादक पदार्थों के सेवन की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. प्यूपिल टीचर्स ने सत्र के दौरान कई प्रश्न पूछे, जिससे कार्यक्रम संवादात्मक और उपयोगी बना.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : मुरी रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक पदार्थों की सघन जांच, सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
समावेशी शिक्षा और बच्चों की सुरक्षा पर बढ़ती जागरूकता
सत्र में प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल, सचिव प्रिया धर्मराजन, सह-सचिव सुधा दिलीप, मॉडरेटर अंजलि गणेशन, काजल महतो, सुदीप प्रमाणिक एवं कॉलेज के अन्य शिक्षक और छात्र उपस्थित थे. सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की और शिक्षकों की भूमिका को और प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया. यह कार्यक्रम शिक्षा क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक कदम माना गया.