फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति के द्वारा घाटशिला के कालचिति गांव में बुध्येश्वर महतो की अध्यक्षता में मातृभाषा बांग्ला के रक्षा हेतु बैठक तथा जनसंपर्क का आयोजन किया गया। बैठक में समिति के महासचिव संदीप सिन्हा चौधरी ने कहा झारखण्ड बंगभाषी समन्वय समिति पिछले 23 वर्षों से बांग्ला भाषा के अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। ऐसी स्थिति में समिति की तरफ से आन्दोलन को तेज करने का फैसला लिया गया और उसी सिद्धान्त के अनुरूप आगामी 22 सितंबर 2023 जमशेदपुर के साकची स्थित नेताजी सुभाष मैदान से एक ऐतिहासिक पदयात्रा शुरू होगी, जो 5 दिन के उपरान्त 150 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए राँची पहुंचेंगी और 5 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दिया जाएगा। बैठक के बाद लगभग 150 बच्चों के बीच प्रारभिक बांग्ला भाषा सिखने हेतु बांग्ला पाठ्य पुस्तकों का निशुल्क वितरण किया गया। बैठक में संदीप सिन्हा चौधुरी, मंतोष चटर्जी, उदय सोम, रणजीत मित्रा, गौतम दास राजेश महातो, बुद्धेश्वर महतो, संदीप कुमार महतो, धनंजय सोरेन, बिनीता पटेल महातो उपस्थित थे।