फतेह लाइव, रिपोर्टर
डॉक्टर्स डे के अवसर पर इनर व्हील क्लब गिरिडीह सनसाइन द्वारा होटल अशोका इंटरनेशनल में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत आईएसओ दीप्ति सिन्हा द्वारा इनर व्हील प्रेयर और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें क्लब ऑफिस बीयर्स और आमंत्रित डॉक्टरों ने भाग लिया. एक बच्ची द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में रंग भर दिया गया. क्लब की प्रेसिडेंट कविता राजगढ़िया ने गिरिडीह के प्रतिष्ठित डॉक्टरों को सम्मानित किया. क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय ने गिरिडीह के डॉक्टरों – डॉ पी सहाय, डॉ विनय गुप्ता, आर.आर. केडिया, डॉ रितेश सिन्हा, डॉ आजाद और आदिति राजगढ़िया के साथ गिरिडीह की चिकित्सा व्यवस्था और मरीजों के पलायन जैसे गंभीर मुद्दों पर खुलकर चर्चा की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उलीडीह से फरार प्रेमी युगल उत्तर प्रदेश से पकड़ाया, अप्रैल से थे लापता, प्रेमी को जेल
चिकित्सा क्षेत्र की चुनौतियों पर हुई चर्चा, डॉक्टरों ने रखे समाधान के सुझाव
चर्चा में डॉक्टरों ने गिरिडीह की स्वास्थ्य प्रणाली के वर्तमान स्वरूप, संसाधनों की कमी और मरीजों के अन्य शहरों में इलाज के लिए पलायन जैसे मुद्दों पर अपने विचार साझा किए. इस परिचर्चा में क्लब की सेक्रेटरी स्मृति आनंद, पास्ट प्रेसिडेंट सुमन गौरीसरिया, इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट सोनाली तरवे, एडिटर संगीता सिन्हा, रिया अग्रवाल, सुनीता बरनवाल, जूली सहाय, सुमन गुप्ता समेत कई सदस्य उपस्थित रहीं. कार्यक्रम का समापन वाइस प्रेसिडेंट राखी झुनझुनवाला के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ.