- डायरिया प्रभावित गांव में जांच और उपचार के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने स्थानीय मीडिया और एक्स (X) से प्राप्त सूचना के आधार पर डुमरी प्रखंड के कुसुमाकुरा गांव में डायरिया प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डुमरी को इस प्रकरण की पूरी जांच कर तत्काल प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही डुमरी अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने और आपातकालीन सुविधाओं को बेहतर करने का भी निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना शामिल है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों को जल्द से जल्द उचित चिकित्सा सुविधा मिले.
इसे भी पढ़ें : Giridih : राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद ने दिल्ली में शिबू सोरेन का कुशलक्षेम जाना
स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की पहल जारी
डुमरी प्रखंड के कुसुमाकुरा गांव में डायरिया से लगभग 14 लोग संक्रमित पाए गए, जिनमें से दो मरीजों का इलाज सदर अस्पताल गिरिडीह में किया गया जबकि बाकी का रेफरल अस्पताल डुमरी में इलाज चल रहा है. कई मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है. साथ ही प्रभावित क्षेत्र में हेल्थ कैंप का आयोजन कर अन्य ग्रामीणों की भी स्वास्थ्य जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता के साथ काम कर रहा है ताकि सभी को सहजता से स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें और संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके.